कानपुर। गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, लाटूश रोड, कानपुर के पांच नए रूम्स का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई रहे। उन्होंने फीता काटकर इन स्मार्ट स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि एमएलए फंड से मॉडर्नाइजेशन के बाद बनकर तैयार हुए यह क्लासरूम काफी आकर्षक दिख रहे थे। सभी बच्चों ने बैंड की धुन पर आने वाले अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात माला एवं शाल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह (लॉर्ड) ने बताया कि इस बहुमूल्य कार्य के लिए हम सभी विधायक अमिताभ बाजपेई के आभारी हैं, उनके इस कार्य से विद्यार्थियों को भविष्य में लाभ होगा और उनकी शिक्षा स्तर में सुधार आएगा। उद्घाटन अवसर पर प्रबंधक रुपिंदर सिंह छतवाल, प्रधानाचार्य डॉक्टर नीलम दीक्षित, सुरजीत सिंह लॉर्ड, डॉ. टी.एस. कालरा, पूर्व महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई, गगन सिंह, मीतू सागरी, मनमीत सिंह (राजू सरदार) समेत क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















