Advertisement

“SIR की ‘मैपिंग’ प्रक्रिया पर सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने उठाए

कानपुर: SIR पर समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा, “SIR के साथ दिक्कत यह है कि उन्होंने कहा था कि वे ‘मैपिंग’ करेंगे। और मैपिंग का मतलब है 2003 की वोटर लिस्ट की तुलना मौजूदा वोटर लिस्ट से करना और एक कंबाइंड लिस्ट तैयार करना। अगर 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिलती है, या मैपिंग में किसी का नाम नहीं मिलता है, तो उन लोगों को नोटिस मिलेगा। नोटिस के बाद, उन्हें सबूत देना होगा कि वे यहां के रहने वाले हैं। इसके बाद कई कार्रवाई होंगी। यह वह सिस्टम है जिसका इस्तेमाल वे वोटर लिस्ट को कमजोर करने और फिर उसे बहाना बनाकर अपने विरोधियों को निशाना बनाने के लिए करना चाहते हैं।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh