Advertisement

CMO ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठीं सैकड़ों आशा वर्कर, उठाई स्थायी करने की मांग

सोमवार को कानपुर का सीएमओ कार्यालय कांशीराम अस्पताल परिसर नारों की गूँज से थर्रा उठा। मौका था अपनी बुनियादी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही सैकड़ों आशा वर्कर्स के आंदोलन का, सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह हंगामा दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसने न केवल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए, बल्कि गेट ब्लॉक होने से दफ्तर का कामकाज भी ठप हो गया।
हाथों में मांग पत्र और जुबां पर योगी-मोदी होश में आओ के नारे लिए इन महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। आशा बहुओं का कहना है कि वे हाड़ कंपा देने वाली ठंड, भारी बरसात और तपती धूप में भी जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाती हैं, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ आश्वासन और टुकड़ों में भुगतान मिलता है। उनकी मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाकर 15 से 20 हजार रुपए किया जाए और उन्हें राज्य स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा दिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान शायरा बानो का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने तीखे लहजे में कहा, अधिकारियों ने दिवाली खुशी से मनाई, लेकिन हमारी दिवाली अंधेरे में बीती क्योंकि 6-7 महीनों से वेतन ही नहीं मिला। हमारी स्थिति ऐसी बना दी गई है जैसे हमें आधी रोटी फेंक कर दी जा रही हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी अनदेखी जारी रखी, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
उनकी मांगें थी कि उन्हें 45वें/46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार स्थायी दर्जा मिले, न्यूनतम वेतन के साथ ईएसआई (ESI), भविष्य निधि (PF) और पेंशन की सुविधा मिले, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख का जीवन बीमा किया जाए, काम के घंटे तय हों और 2017 से लंबित सभी बकाये का भुगतान तत्काल किया जाए।
हंगामा बढ़ता देख सीएमओ हरिदत्त नेमी अपनी कुर्सी से उठकर बाहर आए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेते हुए कहा कि मानदेय का भुगतान समय पर किया जा रहा है, लेकिन उन्हें स्थायी करना या मानदेय बढ़ाना पूरी तरह से शासन के हाथ में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शासन तक प्रमुखता से भेजा जाएगा।
फिलहाल, आश्वासन के बाद आशा वर्कर्स शांत होकर वापस लौट गई हैं, लेकिन उनका साफ संदेश है यह तो बस शुरुआत है, हक मिलने तक जंग जारी रहेगी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh