कानपुर। बचपन प्ले स्कूल मंधना, शास्त्री नगर एवं विकास नगर शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से अपना 1वा वार्षिक उत्सव जश्न ए बचपन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन भारत की सांस्कृतिक विविधता और नन्हे बच्चों की प्रतिभा का सुंदर संगम रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर शेफाली राज विद्यालय के निदेशक अभिनय शर्मा, नितिन त्रिपाठी,मेघा माड़ीवाला ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। देवा श्री गणेशा, हरियाणवी, राजस्थानी लोक नृत्य, लावणी सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों का आत्मविश्वास, मंचीय प्रस्तुति और भाव-भंगिमाएं सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत बन गया। डायरेक्टर अभिनय शर्मा ने बताया कि बचपन प्ले स्कूल ने स्प्राउट करिकुलम के माध्यम से विद्यालय ने बच्चों में भाषा कौशल, सामाजिक सहभागिता, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को नई दिशा दी है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह उत्सव सभी के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर शेफाली राज, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूर्व विधायक अजय कपूर, पूर्व विधायक सतीश निगम सेमत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















