Advertisement

दूसरो की सेवा कर अपार खुशी व आनन्द मिलता है

अपने लिए तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना ही आनंद होता है ऐसी ही सोच रखने वाले समाज सेवी मुन्ना सिंह चौहान ने एक सराहनीय कार्य किया। कल से वह लगातार एक गरीब व्यक्ति की बराबर देखभाल कर रहे हैं आज परिवार वालों से बातचीत किया। कल परिवार के साथ अस्पताल में भर्ती करायेंगे। कल से आज तक डाक्टर के द्वारा लगातार प्रार्थमिक उपचार दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आज भी राजनीतिक शाख्यियत में ऐसे लोग हैं जो जनता जनार्दन के लिए समर्पित होकर अपना 100% योगदान करते हैं। गोविंद नगर गुरुद्वारे के पास एक्सीडेंट में घायल होकर दर्द और पीड़ा से कराहते हुए बुजुर्गवार जो उठने बैठने,चलने फिरने और शौच क्रिया के लिए मोहताज पड़े होने की खबर मिलते ही कल रात पहुंच कर जब हाल खबर लिया तो दिल ने लावारिस अस्पताल में भर्ती कराने की गवाही नहीं दिया फिर दादा द्वारा रायबरेली के दिये पते को अपने रायबरेली के तमाम नाते रिश्तेदारों से खोजबीन करने के बाद कोई विशेष सफलता नहीं मिलने पर निराश हो गए थे
लेकिन कहते हैं निराशा में भी आशा की किरण ईश्वरीय कृपा से प्राप्त होती है और परमपिता परमेश्वर की कृपा से पहुंच गया गूगल बाबा की शरण में,” जहां से मुझे रायबरेली के MLC आदरणीय अवधेश बहादुर सिंह का मोबाइल नंबर मिला ,”जब मैंने उनसे कानपुर के इस बुजुर्ग लावारिस सीताराम के पता बेला खारा व गांव घूरीपुर का जिक्र किया तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मैं अभी खोज-खबर कर बताता हूं,” मुझे तो ऐसा लगा इतने बड़े राजनीतिक शाख्सियत का आम जनमानस के दुःख दर्द से क्या लेना-देना,” लेकिन आज मेरी यह धारणा इस राजनीतिक शाख्सियत के सामने धूल धूसरित साबित हुई कुछ ही देर बाद उन्होंने बेला खारा के ग्राम प्रधान राजेश सोनी का नम्बर उपलब्ध कराया और मुझे आदेशित किया खबर न मिले तो मेरे सम्पर्क में रहना बेहिचक,” बेला खारा के प्रधान ने MLC के अनुरोध का पालन करते हुए मुझे घूरीपुर प्रधान का मोबाइल नंबर 9695917599 उपलब्ध कराया,” MLC साहब के अनुरोध को आदेश मान प्रधान जी ने दादा सीताराम के परिवार के उन सभी सदस्यों और उनके पत्नी जिनसे बात करते ही मैं लावारिस को वारिस बनाने में कामयाब होने जा रहा था दीपक पासी (बानपुरवा) जी ने 9129507662 में बात कराकर पूरा कर दिया। रात में ही दादा के घर वाले गांव से कानपुर के चल दिये है कल उसे अस्पताल में भर्ती कराके उसका इलाज भी करायेंगे। मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि वह लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंद की मदद करते आ रहे हैं जिससे मन खुशी हो जाता है व आत्मा को शांति मिलती है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh