कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़
ग्वालटोली थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कानपुर नगर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है,,,,थाना ग्वालटोली पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,,,,पुलिस ने इनके पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं,,,,गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से चोरी, सेंधमारी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा राजे अभियान के इसी क्रम में थाना ग्वालटोली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,,,,बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
यह घटना कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र की हैं,,,,जहां पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्वालटोली पुलिस और क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी 17 दिसंबर 2025 को देर रात को की गई, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया पूछताछ में आरोपियों ने चोरी, सेंधमारी और लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है,पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाइकिल और 04 मोबाइल फोन बरामद किए हैं ,बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी को न्यायालय भेज दिया गया है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















