कानपुर नगर। प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण समिति, कानपुर द्वारा पेंशनर्स दिवस समारोह का भव्य आयोजन गौरी धाम, पनकी, कानपुर में अत्यन्त उल्लास के माहौल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० (श्रीमती) रागिनी, अपर निदेशक सीजीएचएस, कानपुर द्वारा दीप प्रज्वलन व स्व० डी०एस० नाकरा के चित्र में माल्यार्पण करके किया।
मुख्य अतिथि डा० (श्रीमती) रागिनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकतर सीजीएचएस लाभार्थी पेंशनर्स हैं जो कि वरिष्ठ नागरिक होते हैं। सीजीएचएस लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रहा है जिससे लाभार्थियों को आसान व बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त कर सके। इस अवसर पर सीजीएचएस लाभार्थियों की सुविधा हेतु समिति द्वारा प्रकाशित सीजीएचएस दिग्दर्शिका का विमोचन मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया।
समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार सचान, ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के उपाध्यक्ष छबिलाल यादव ने प्रस्ताव किया जिसके बाद करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। समिति के संरक्षक विनोद कुमार तिवारी तथा सलाहकार सुनील साहू ने पेंशनभोगियो के प्रति जागरूक किया।
समारोह में समिति के पदाधिकारी विनोद शर्मा, शरद प्रकाश अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, अशोक वर्मा, अजय सिन्हा, रूपिन्दर सिंह, सुभाष गुप्ता, हसमत अली सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स ने भागीदारी की। इस अवसर पर सी०जी०एच०एस० से सम्बद्ध अस्पतालों द्वारा फ्री-हेल्थ चेकअप हेतु कैम्प भी लगाया गया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















