कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने शहर में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। केडीए द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिनगवां एवं तोधकपुर क्षेत्रों में चिन्हित आराजी संख्याओं पर बिना स्वीकृति किए जा रहे विकास कार्यों को अवैध मानते हुए नियमानुसार सीलिंग/ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के निर्देश दिए गए हैं।
प्राधिकरण के अनुसार संबंधित भूखंडों पर बिना ले-आउट स्वीकृति और विकास अनुमति के प्लॉटिंग की जा रही थी, जो नियमों का उल्लंघन है। केडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
केडीए ने आमजन से अपील की है कि किसी भी भूखंड की खरीद से पूर्व उसकी वैधता, स्वीकृति एवं प्राधिकरण की अनुमति की जांच अवश्य कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















