Advertisement

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ओरामाइन डाई से रंगा 372 क्विंटल भुना चना जब्त

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद कानपुर नगर में बड़ी कार्रवाई की गई।

प्राप्त अभिसूचना के आधार पर एफएसडीए कानपुर नगर की टीम द्वारा बाबा बैजनाथ ट्रेडर्स, बिनगवां में छापा मारा गया। जांच के दौरान वहां संग्रहीत 1240 बोरा भुना चना (अनुमानित मूल्य ₹33,48,000/-) की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें भुना चना ओरामाइन डाई से रंगा हुआ पाया गया।

खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को देखते हुए मौके पर नमूना संग्रह कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत सम्पूर्ण स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनहित में ऐसे मिलावटी एवं अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh