भारतीय संस्कृति और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
कानपुर- आर्चीज एजुकेशन सेंटर, श्याम नगर का बहुप्रतीक्षित वार्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झंकार 2025’ का भव्य आयोजन लाजपत भवन सभागार में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों और स्कूल के रचनात्मक प्रयासों की जमकर सराहना की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि एसडीएम तहसील नवल, विवेक मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया दीप प्रज्वलन के साथ ही सभागार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया, भारतीय संस्कृति की झलक नृत्य नाटिकाओं, समूह गान, पौराणिक कथाओं और महाकाव्यों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपों को प्रतिबिंबित किया, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्ले ग्रुप और नर्सरी के बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियां रहीं, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा दिखाया गया उत्कृष्ट लय-ताल एवं अनुशासन ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल के साथ ही साथ मौजूद सभी दर्शकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं, बच्चों ने ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों को भी कार्यक्रम का अंग बनाकर उनके राष्ट्रीय स्तर पर पड़ने वाले प्रभावों और समाज के सभी वर्गों के एकीकरण का संदेश सफलतापूर्वक प्रसारित किया, स्कूल के प्रबंधक एवं निर्देशक मयंक बाजपेई एवं ओशमी बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिदृश्य में बच्चों के भीतर अनुशासन, जीवन मूल्यों और संस्कारों की कल्पना केवल सांस्कृतिक जुड़ाव के माध्यम से ही संभव है उन्होंने बताया कि यही सांस्कृतिक जुड़ाव आर्चीज एजुकेशन सेंटर का प्रमुख शैक्षिक उद्देश्य रहा है मुख्य अतिथि विवेक मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षक गणों व स्कूल के अभिनव प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “एक स्वस्थ समाज की अवधारणा का जन्म स्कूल से होता है जिसे आर्चीज एजुकेशन सेंटर, श्याम नगर पोषित एवं संरक्षित कर रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के साथ विद्यालय की निर्देशिका ओशमी बाजपेई, विद्यालय की मुख्य कोऑर्डिनेटर सोनम अग्रवाल एवं यशी श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ कराई
देवेश तिवारी की रिपोर्ट……



















