अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के वरिष्ठ संन्यासी एवं प्रख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता परम पूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज जी का आज दिनांक 19 दिसंबर को इस्कॉन कानपुर में मंगलमय आगमन हुआ।
परम पूज्य महाराज जी ने वर्ष 1984 से इस्कॉन के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया तथा वृन्दावन से पूर्णकालिक सेवा एवं प्रचार कार्य की शुरुआत की। वे दशकों से भक्ति, वैराग्य एवं सेवा के माध्यम से समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान कर रहे हैं।
अपने कानपुर प्रवास के दौरान परम पूज्य महाराज जी द्वारा भक्तों के लिए नियमित आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 20 एवं 21 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से श्रीमद्भागवतम कक्षा तथा सायं 5:00 बजे से सायंकालीन कक्षा / सत्संग इस्कॉन कानपुर में आयोजित होंगे।
आज, 19 दिसंबर को परम पूज्य महाराज जी ने आईआईटी कानपुर स्थित भक्तिवेदांत क्लब में विशेष प्रवचन कार्यक्रम प्रदान किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की और आध्यात्मिक जीवन के व्यावहारिक पक्षों से प्रेरणा प्राप्त की।
रविवार, 21 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे इस्कॉन कानपुर में हरिनाम दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर एवं उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लगभग 120 श्रद्धालु भक्त परम पूज्य महाराज जी से हरिनाम दीक्षा ग्रहण करेंगे।
परम पूज्य महाराज जी अपने सरल, व्यावहारिक एवं हृदयस्पर्शी प्रवचनों के माध्यम से समाज, विशेषकर युवाओं को आध्यात्मिक, नैतिक एवं नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।
अजीत कुमार की रिपोर्ट



















