कानपुर शहर में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम विभाग द्वारा 18 और 19 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट तथा 20 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ठंड और शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।इधर, ठंड से बचाव के लिए शहर के अधिकांश इलाकों में अलाव जलवाए जा रहे हैं, लेकिन कानपुर कैंटोनमेंट क्षेत्र में कैंट बोर्ड द्वारा अब तक कई स्थानों पर अलाव नहीं जलवाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। कैंट क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि रात के समय ठंड बेहद बढ़ जाती है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कैंट बोर्ड तत्काल प्रभाव से प्रमुख चौराहों, बस स्टॉप, बाजारों और रिहायशी इलाकों में अलाव की व्यवस्था कराए, ताकि ठंड से राहत मिल सके। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और जरूरतमंदों की सहायता करें।
शहर में ठंड का असर अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















