कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर में मिशन शक्ति–5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिका शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा। रैली महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर आसपास के क्षेत्रों से होती हुई सम्पन्न हुई, जिसमें छात्राओं ने नारों एवं तख्तियों के माध्यम से बेटी बचाने और पढ़ाने का संदेश दिया। इसके उपरांत प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा का महत्व तथा महिलाओं के अधिकारों जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।
कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. संगीता सिरोही के निर्देशन में किया गया। डॉ शिखा खरे, श्रीमती आकांक्षा अस्थाना, श्रीमान शेखर समेत महाविद्यालय शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। उपस्थित जनसमुदाय ने रैली व नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट



















