कानपुर, 20 दिसंबर (2025): रेलबाजार थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना के तीनों वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। लूटा गया सारा सामान भी बरामद किया गया है।
शिकायतकर्ता अमित चौहान ने बताया कि 18 दिसंबर को वह टाटमिल चौराहे से रामादेवी जा रहे थे। ऑटो ड्राइवर और उसके दो साथियों ने उन्हें सीओडी पुल (थाना रेलबाजार) के नीचे ले जाकर उनका फोन, डेल लैपटॉप, पेन टैब और प्रिंटर लूट लिया। इस पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस आयुक्त के ‘अपराध रोकथाम अभियान’ के तहत, पूर्वी डीसीपी और अपराध डीसीपी के निर्देशन में एक संयुक्त टीम ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज के आधार पर तीनों अभियुक्तों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. रिंकू यादव (18 वर्ष), थाना बर्रा क्षेत्र के रहने वाले।
2. अमित कुमार पासवान (18 वर्ष), थाना हनुमंत बिहार क्षेत्र के रहने वाले।
3. निहाल कुमार प्रजापति (19 वर्ष), थाना हनुमंत बिहार क्षेत्र के रहने वाले।
बदमाशों की गिरफ्तारी में एसीपी छावनी की देखरेख में रेलबाजार थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्वाट और सर्विलांस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















