कानपुर के नरवल तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर DM जितेंद्र प्रताप सिंह सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। चिल्लाने लगा- सर, हमारी कोई नहीं सुन रहा है। आज जान दे देंगे।
SO साहब हमारी सुन नहीं रहे हैं। मां के साथ मैं न्याय के लिए भटक रहा हूं। आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिस वालों ने घेरा बनाकर युवक को पकड़ लिया। पुलिस साइड में ले गई। उसके कपड़े चेंज करवाई।
आत्मदाह की कोशिश करने वाले बउवन ने कहा- हमने फिल्मों में देखा था कि प्रशासन ऐसे नहीं सुनता है। इसलिए पेट्रोल डाल लिया। अब हमें DM ने आश्वासन दिया है कि चलो अभी निर्णय करते हैं।पीड़ित बउवन सिंह ने कहा- मैं नरवल थाने के करबिगवां साढ़ गांव का रहने वाला हूं। परिवार के ही सत्येंद्र, अभय सिंह और अखिलेश सिंह ने मेरे घर की नाली तोड़कर बंद कर दी है। इसके कारण मेरे कच्चे मकान में नाली का पानी भर रहा है, इससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है।महिलाओं ने सीने पर चढ़कर मारा है।
बउवन ने कहा- पड़ोसी धमकाते हैं। कहते हैं कि मेरा बेटा फौज में है, कहीं भी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होगा। मां के साथ थाने, SDM से लेकर लखनऊ तक न्याय के लिए गया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
इस मामले को लेकर हम लोगों ने नरवल तहसील और नरवल थाने में कई बार शिकायत की थी। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं होने से परिवार परेशान है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















