कानपुर 20 दिसंबर, जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्र ने बताया कि गुजैनी सब्जी मंडी में अंबेडकर मूर्ति तक सड़क बनाने एवं पैच वर्क के नाम पर सड़क को मात्र काला कर दिया गया 2 दिन पूर्व ठेकेदार ने दोपहर 12:00 बजे सड़क बनाना शुरू किया और उसी दिन सायं काल 7:00 बजे सड़क पर बजरी उखड़ना भी शुरू हो गई क्षेत्र वासियों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर ठेकेदार द्वारा कल रात लगभग 1:00 बजे सड़क की बजरी झार कर नाम मात्र के लिए डामर डाल दिया गया आज फिर सड़क पर बजरी उखड़ रही है पैच वर्क कार्य 15 दिन भीनहीं टिक सकेगा इसी प्रकार नगर निगम द्वारा 72 घंटे पूर्व ही गुजैनी टेंपो स्टैंड जी ब्लॉक चौराहे पर पैच वर्क कराया गया है वहां भी बनते ही सड़क की बजरी उखड़ रही है इसकी जानकारी मैंने आज जोन 5 नगर निगम के अधिशासी अभियंता श्री कमलेश पटेल जी को दी और उनसे स्वयं पैच वर्क कार्य का निरीक्षण करने का अनुरोध किया।
मंच अध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया की पैच वर्क के नाम पर ठेकेदारों द्वारा मात्र खाना पूर्ति की जा रही है यह जनता के धन का दुरुपयोग है सुधार कार्य ना होने पर ठेकेदार की शिकायत महापौर जी एवं नगर आयुक्त महोदय से अगले सप्ताह की जाएगी।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















