कानपुर। हालसी रोड स्तिथ तरंग भवन मे रविवार को भगवान श्री 1008 चन्द्रप्रभु एवं भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर पारस मैत्रेय संघटना द्वारा वात्सल्य भोज का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पारस मैत्रेय संगठन की अध्यक्ष सुनीता जैन ने बताया कि संगठन विगत 17 वर्षों से निरंतर निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद जनों की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है। संगठन द्वारा निशुल्क भोजन वितरण, गर्म वस्त्रों एवं औषधियों का वितरण किया गया है। यह सेवा कार्य जैन धर्म के करुणा, अहिंसा एवं मानव सेवा के मूल सिद्धांतों का सजीव उदाहरण है।
कार्यक्रम के संयोजक मुकेश जैन एवं वीरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर लगभग 2000 व्यक्तियों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई तथा करीब 1100 गरीबो को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा रामा डेंटल कॉलेज के सहयोग से निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने दंत परीक्षण एवं उपचार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया।
संगठन ने निःशुल्क सामान्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला।
कार्यक्रम के दौरान जैन तिथि कैलेंडर का लोकार्पण आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सोनिया जैन, संदीप जैन, नेहा जैन, शिवांगी जैन, मनीष जैन मोनू, रश्मि जैन, नीतू जैन, सुलेख जैन, राज जैन एवं मनीषा जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। महोत्सव में जैन समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर धर्म, सेवा एवं सामाजिक समरसता का प्रेरणादायी संदेश दिया।
के के साहू की रिपोर्ट


















