कैरियर प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा कपड़े व कंबल वितरण समारोह व गीता संगोष्ठी चिंतन चर्चा की गई ।श्री मद्भागवत गीता का भी वितरण किया गया ।जिसमें श्री मद भगवत गीता वैदिक न्यास के मनीष दीक्षित की अध्यक्षता में आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नरसंहार पर आक्रोश प्रदर्शित किया व हिन्दूओ पर अत्याचार बंद होना चाहिए। प्रमुख वक्ता दिलीप राजपूत ने कहा सन 1971 में बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 14% थी 2024 के आंकड़े में बांग्लादेश में मात्र 8% हिंदू बचे, बाकी हिंदू कहां गए यह चिंता का विषय है, लेकिन विश्व की चुप्पी अत्यंत दुःख का विषय पूछता है सनातन हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो हिंदुओं का नरसंहार बंद करो, हिंदुओं पर बर्बरता बंद करो, हिंदुओं पर आक्रमण बंद करो के नारे लगाकर आक्रोश प्रदर्शित किया। गरीबों को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीता वर्मा, रामजी, आशीष, राजन, आलोक , आनंद सिंह बी एल पांडेय, संतोष बेरी आदि लोग उपस्थित रहे।
दिलीप कुमार मिश्रा पत्रकार कानपुर नगर


















