Advertisement

मामूली हॉर्न पर भड़का स्कॉर्पियो सवार, सड़क पर मचाया फिल्मी स्टाइल में तांडव।

 

बेकाबू स्कॉर्पियो ने कई गाड़ियों को ठोंका, जान बचाने को इधर-उधर भागे लोग। आरोपी गिरफ्तार।

कानपुर के जाजमऊ इलाके में रविवार की शाम किसी एक्शन फिल्म के विलेन जैसी ‘गुंडई’ देखने को मिली। संजय नगर रोड पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने ऐसा उत्पात मचाया कि राहगीरों की रूह कांप गई। महज़ हॉर्न बजाने के छोटे से विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गाड़ी को ‘हथियार’ बना लिया और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जानबूझकर रौंदना शुरू कर दिया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब ऑटो चालक नईम ने रास्ते में खड़ी एक स्कूटी को हटने के लिए हॉर्न बजाया। आरोप है कि स्कूटी सवार नूर अख्तर इस बात पर भड़क गया और गाली-गलौज पर उतर आया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने ऑटो का शीशा तोड़ दिया। जब नईम वहां से अपने घर पहुंचा, तो आरोपी अपने भाई शोएब उर्फ राजा और मां के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो (UP 78 HP 9733) लेकर वहां आ धमका।
इसके बाद जो हुआ, वह सीसीटीवी में कैद हो गया। गुस्से में लाल स्कॉर्पियो चालक ने आव देखा न ताव, सामने खड़े ऑटो, एक होंडा शाइन बाइक और एक स्कूटी में बार-बार जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियां खिलौनों की तरह पिचक गईं। इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए गलियों में भागने लगे। इस भगदड़ में राजा नाम का एक युवक घायल हो गया।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए जाजमऊ पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंगामा शांत कराया और आरोपी की स्कॉर्पियो को सीज कर दिया। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मुख्य आरोपी शोएब अख्तर उर्फ राजा (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर गंभीर धाराओं (109(1), 115(2), 352, 351(3), 324(4) BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh