कानपुर नगर। नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज में सातवीं ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न राज्यों के ढाई सौ बालक बालिकाओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर नीरू टंडन ने किया। अंशु जी डायरेक्टर फाइनेंस एवं विपिन परमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर करण रस्तोगी, ऋषिकेश कुमार एवं सुनील कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुशवाहा और हेमलता भी उपस्थित रहीं। सीनियर वर्ग में काता के परिणाम इस प्रकार हैं इंडिविजुअल काता में 14 से 15 साल में उमर अंसारी चैतन्य सिंह प्रियांशु तथा काता 16 से 17 साल में निखिल निर्मल प्रथम आदित्य स्थान पर रहे कृष और सोनम पहले और दूसरे स्थान पर रहे। काता मे बालिका वर्ग मे रजनी तनु अंशिका प्रथम दीप्ति दूसरे स्थान पर,रहीम 18 साल से ऊपर में सानिया हर्षित और अनुष्का प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। असम झारखंड दिल्ली एवं महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।सब जूनियर में अभिरत अग्रवाल प्रथम स्थान गुनव अग्रवाल दूसरे स्थान पर है। सीनियर में रितिका अग्रवाल प्लस 75 में प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में अंशुमान प्रथम स्थान ललित गिरी दूसरे स्थान पर रहे। 16 से 17 आयु में 18 साल से ऊपर में प्रांशु प्रथम स्थान पर विनायक दूसरे स्थान पर रहे-84 में रजत प्रथम स्थान और सोनम दूसरे स्थान पर रहे। अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















