कानपुर के सिद्धनाथ घाट पर आज अखिल भारतीय मठ मंदिर समन्वय समिति एवं मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य धार्मिक समारोह में मां गंगा का विशेष पूजन-अभिषेक किया गया। समिति के बाल योगी अरुण चैतन्यपुरी महाराज ने बताया कि 51 वैदिक आचार्यों द्वारा यह महा पूजन संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर 101 लीटर दूध, दही, घी, शहद एवं चंदन से मां गंगा का महा अभिषेक किया गया। मां गंगा के 1008 नामों का जाप करते हुए द्रव्य अर्पित किए गए। साथ ही, 1100 मीटर लंबी चुनरी भी गंगा मैया को समर्पित की गई।
महाराज ने बताया कि इस कार्यक्रम में 21,000 से अधिक आमंत्रण पत्र वितरित किए गए थे। अयोध्या सहित देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से सैकड़ों संत-महंत, कथा वाचक एवं अनेक जनप्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए। हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे।
दोपहर 12 बजे से एक विशाल भंडारे का आयोजन भी शुरू हो गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। शाम 4 बजे से विशिष्ट कलाकारों के मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला प्रारंभ होने की भी जानकारी दी गई है। यह आयोजन गंगा की महिमा और संरक्षण के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के उद्देश्य से किया गया है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















