Advertisement

कानपुर पुलिस ने वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार, साड़ी की दुकान से साढ़े सात लाख लूटने में गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने देर रात एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक खतरनाक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना बादशाहीनाका क्षेत्र के सुरसा मंदिर के पास पानी की टंकी के पास से पुलिस ने वांछित आरोपी हमबीर सिंह उर्फ करू को पकड़ा।

आरोपी पर जनरलगंज कपड़ा मार्केट में एक साड़ी की दुकान का शटर काटकर लगभग साढ़े सात लाख रुपये की चोरी का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, हमबीर सिंह पहले से ही कई राज्यों और जिलों में चोरी, हथियार और मादक पदार्थों के मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ कानपुर, फतेहगढ़, कासगंज और हाथरस समेत विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राहुल कटियार सहित पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh