संस्कार शाखाओं से निकले हुए सभी शिक्षक समाज में नया परिवर्तन लाते हैं , संस्कार समाज के देश का भविष्य तय करता है। ऐसे शिक्षाविद जिनके कारण यह संभव हो पा रहा है वे पूज्यनीय है। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम ने आज शिक्षक नेता व
भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक साहित्य व प्रचार वेणु रंजन भदौरिया द्वारा आयोजित शिक्षक मिलन समारोह ,कोयला नगर में व्यक्त किया।
गुरु हर राय एकेडमी प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविद परिषद व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों द्वारा अनेक विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था।
शिक्षाविद परिषद के अध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि इस शिक्षक मिलन बैठक में कानपुर दक्षिण के 200 से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,प्रबंधक व शिक्षक को एकत्र किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिक्षाविदों के मध्य होने वाला यह कार्यक्रम निश्चित रूप से लाखों परिवार की विचारधारा को नवीनता देगा।
प्रांत प्रचारक श्री राम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्षों से निरंतर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रहा है।
बड़ी संख्या में उपस्थित हुए शिक्षाविदों में विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जिज्ञासा भी व्यक्त की।
शिक्षक नेता वेणु रंजन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जन जन तक जानकारी द्वारा लाभ पहुंचाना था। इस कार्यक्रम में वेणु रंजन ने बताया की शहर के 200 विद्यालयों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से संदीप मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह ,अजय पांडे ,अखिलेश शुक्ला, अनिल पाल ,परमानंद शुक्ला, विनय पाल ,रंजना मिश्रा, बी एल पांडे , डाक्टर के के शुक्ला, डाक्टर दिलीप कुमार मिश्रा, अशोक शुक्ला समेत अनेक शिक्षाविदों ने प्रतिभाग़ किया। सभी सम्मानित शिक्षक व शिक्षिकाओ को राम नाम का रूपट्टा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया शिक्षाविदों ने प्रांत प्रचारक से प्रश्न पूछते हुए संघ के कार्य को समाज के निचले स्तर तक पहुंचने के लिए किया जा रहे प्रयास, संघ के कार्य पद्धति आदि के बारे में जिज्ञासा व्यक्ति की। जिसका उत्तर देते हुए प्रांत प्रचारक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 100 वर्षों से जनमानस के बीच आमजन के सहयोग से कार्य कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि आज वह विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हुए उसने यह सफलता हासिल की है।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















