Advertisement

चोरों का बड़ा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में चोरी का खुलासा, 5 अंतरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र स्थित कृष्णा कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में दिनांक 07/12/2025 को प्रातः लगभग 5 बजे छह अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर दुकान से विभिन्न कंपनियों के 113 महंगे मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये है, चोरी कर ले गए।

घटना के संबंध में दुकान मालिक नीरज बलेजा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना गोविन्द नगर में मुकदमा संख्या 409/25, धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आसपास व मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई। पुलिस टीमों की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप चोरों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी 113 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें सैमसंग, वीवो, रेडमी, आईफोन और ओप्पो कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक अंतरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं, जो पहले रैकी कर मोबाइल, लैपटॉप व महंगी गाड़ियों की चोरी करते हैं और घटना के बाद अन्य राज्यों व नेपाल जाकर छिप जाते हैं।

अब तक (1) मुबीन दीवान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 घोड़ासहन मोतीहरी (पूर्वी चम्पारण बिहार ) (2) कृष्णा उम्र 25 वर्ष पकहां मैनपुर जिला परशा नेपाल,  (3) प्रमोद पासवान 35 वर्ष (4) मुकेश उर्फ़ रडवा उम्र 35 वर्ष (5) शोएब 35 वर्ष कुल 5 चोरों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकि की तलाश जारी है।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh