डा श्याम जी मेहरोत्रा की 24 वी जयंती के अवसर पर आज जी एन के इंटर शिशु मंदिर जू हा , सिविल लाइंस के प्रांगण में डा श्याम जी मेहरोत्रा को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। भजन संध्या के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जी एन के इन्टर कॉलेज के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जी एन के इन्टर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, जी एन के सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक व शिक्षिकाओ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इसमें प्रमुख रूप में वरुण मेहरोत्रा, परीक्षित मेहरोत्रा, सुघा सिंह, एम डी द्विवेदी, अवधेश कटियार, आर सी मिश्रा, जयेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, अशोक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


















