नगर निगम ऑफिस में बैठे है शान से चाहे जनता या जानवर जाए जान से
जनता परेशान नेता और अधिकारी नहीं दें रहे ध्यान चाहे बच्चे या फिर जानवर की भी जाए जान सिर्फ अधिकारी बाट रहे ज्ञान
कानपुर के जोन 2 स्थित सनिगवां की डबल कॉलोनी में बुधवार की दोपहर को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
नगर निगम जोन 2 के वार्ड 62 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़क जर्जर हालत में है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नगर आयुक्त, जोन 2 और पार्षद भवानी शंकर से शिकायत के बावजूद सूरत नहीं बदली। खुले नाले के आसपास खेलने से बच्चे गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार इलाके के बच्चे गैस की चपेट में आ चुके हैं। दो साल से लगातार शिकायतें की जा रहीं लेकिन जिम्मेदार लोग काम नहीं करना चाहते।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



















