जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट के रहने वाले मोहित तिवारी ने बताया कि इस क्षेत्र में उनके पास स्टीमर है। वह स्टीमर की कमाई से घर परिवार चला रहें। रोजाना की तरह वह जंजीर के सहारे स्टीमर बांधकर घर चले गए। जब बुधवार की सुबह 11 बजे पहुचें तो स्टीमर ग़ायब थी। पानी का बहाव कम है तो स्टीमर बहने की संभावना नहीं थी। जिसके बाद मोहित अपने दोस्त की नाव लेकर सिद्धनाथ से ड्योड़ी घाट की तरफ़ अपनी स्टीमर खोजने निकल गए। करीब 8 किलोमीटर गंगा नदी में सफ़र करने के बाद कटरी क्षेत्र में स्टीमर डूबी हुई दिखाई दी। जब मोहित और उसके साथी स्टीमर के पास पहुचे तो वहां मौजूद एक नाविक ने बताया कि उसकी नाव कोई चुरा ले गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि जिस चोर ने मोहित की स्टीमर चुराई थी उसी ने नाविक की नाव चुराई है। मोहित ने बताया कि उसकी स्टीमर में जितना लोहे का सामान है सब चोर अपने साथ ले गए।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से कोई भी तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















