कानपुर नगर। महाराजा बिजली पासी की जयन्ती के अवसर पर 9वां सामूहिक विवाह समारोह एवम् पासी महासम्मेलन रमेश ट्रेडिंग कम्पनी सकरापुर मैदान (निकट स्कोमिया स्कूल) नौबस्ता,बम्बा रोड कानपुर नगर में किया गया। जिसमें पासी महासभा द्वारा छः कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से कराया गया। पासी महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा वर बधुओं को गृहस्ती का आवश्यक सामान, बक्सा,अलमारी, रजायी, गद्दा, बर्तन, कपड़े आदि समान देकर जोडों को विदा किया गया।
पासी महा सभा के अध्यक्ष अशोक पासवान ने समाज को दहेज रुपी दलदल से बाहर निकलकर सूदखोरों के कर्ज में न पड़कर बेफजूल खर्चों से बचने की बात कही साथ ही कहा कि सामूहिक विवाह में बच्चों का विवाह करके अपने कर्ज को बचाते हुये लाभ लेकर एक अच्छे समाज की निर्माण में भागीदार बने। सामूहिक विवाह समारोह में राजेश्वर सिंह, दीपक कुमार एडवोकेट, रमेशचन्द्र पासी, गौरीशंकर पासी, राम बाबू पासी, डा० गणेश यादव, शेर सिंह फौजी, मदन लाल चौधरी, रामशरन साहू, अशोक पासवान, अजमेर यादव, बाबूराम पासी, गिरजा पासी, प्रेम नरायन सविता, लक्ष्मी नरायन, उर्मिला शर्मा, राजकुमार, राजू रामलाल यादव, ओम प्रकाश कुरील, शिवम राजपूत, कालिका प्रसाद, शिवप्रसाद, अखिलेश एडवोकेट, शिवनन्दन, धनीराम पासी, हुकुम सिंह यादव, विजय वीर पासी, डा० मनीष कुमार, कमलेश पासी, रामराज पासवान, रामअसारे, दिनेश यादव ने सहयोग किया एवं संचालन सुरेश चन्द्र वर्मा एडवोकेट ने किया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















