घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के जमुना पट्टी तिरहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटरी मौहापुरवा, हरदौली काटार, कारो, इमरतेपुर, गिरिंदापुर नीचेपुरवा एवं ऊपेरपुरवा में राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए क्षद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के शुभ अवसर मे घाटमपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरोज कुरील के कर-कमलों से ज़रूरतमंद लोगों को कुल 460 कम्बलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सरकार की प्राथमिकता है। कम्बल पाकर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा विधायक का आभार जताया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















