जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 1995 बैच के चिकित्सक मनाएंगे सिल्वर जुबली समारोह
देश-विदेश से आएंगे 110 ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के 1995 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं का समूह, जिसे ‘पैरा पी-1’ के नाम से जाना जाता है, आगामी 27 और 28 दिसम्बर, 2025 को अपनी सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक समारोह में देश और विदेश से लगभग 110 ख्याति प्राप्त चिकित्सक अपने परिवारों के साथ भाग लेने आ रहे हैं, मेडिकल कॉलेज स्थित जेम्स एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सन्तोष कुमार सिंह ने इस भव्य आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि विदेश से आने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. विपुल अग्रवाल यूएई, डॉ. नितिन शुक्ला ऑस्ट्रेलिया, डॉ. नीलेश शर्मा यूएसए और डॉ. राहुल दुबे यूके शामिल हैं। 27 दिसम्बर 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ब्लू बर्ड कैशेल, कानपुर में होगा। 28 दिसम्बर 2025: कार्यक्रम का समापन रात्रि में डिनर के साथ होगा। 28 दिसम्बर 2025 को मेडिकल कॉलेज के सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएमई प्रोग्राम: प्रातः 10 बजे गणेशियन लॉन में रजिस्ट्रेशन के साथ सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) कार्यक्रम शुरू होगा,इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न अत्याधुनिक विषयों पर लगभग 12 व्याख्यान दिए जाएंगे जेम्सकॉन-2025 उद्घाटन समारोह दोपहर 12:30 बजे से ‘जेम्सकॉन-2025’ का उद्घाटन समारोह प्रारम्भ होगा, मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. विनय पाठक होंगे सम्मानित अतिथि में जेम डॉ. आरपीएस भारद्वाज और एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर के पूर्व निदेशक जेम डॉ. विनय कृष्णा होंगे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्रधानाचार्य एवं अधिष्ठाता जेम डॉ. संजय काला होंगे विशेष अतिथियों में उप-प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के डॉ. आर.के. वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ‘जेम्स अवार्ड्स’ का वितरण संबंधित चिकित्सा छात्रों एवं जेम सदस्यों को किया जाएंगा इसके अलावा, पैरा पी-1 बैच के सभी चिकित्सक सामूहिक रूप से अपने गुरुजनों को सम्मानित करेंगे। संस्था के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सचिवों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सन्तोष कुमार सिंह के साथ डॉ. आरती लाल चन्दानी, डॉ. पंकज गुलाटी, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. नितिन जायसवाल, डॉ. नीलिमा वर्मा, डॉ. रीना सिंह, डॉ. सन्तोष कुमार पाल, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. नीरज कुमार और डॉ. प्रेम शंकर आदि मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















