कानपुर। मेहनत, कर्मठता और निस्वार्थ जनसेवा की मिसाल बने कर्मयोगी संजीव दीक्षित को उनके उत्कृष्ट सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों के लिए न्यू कानपुर यूथ क्लब, शाइन इवेंट और कानपुर के व्यापारियों द्वारा आयोजित कानपुर साउथ एक्सपो प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह जनहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाली विशिष्ट हस्तियों की हौसला-अफजाई की कड़ी का एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा।
न्यू कानपुर यूथ क्लब द्वारा किए जा रहे इस प्रेरणादायी प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है। इसी क्रम में जनता और प्रशासन के बीच सेतु बनकर जनसमस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, मृदुभाषी, कर्मठ एवं जमीनी कार्यशैली के धनी संजीव दीक्षित को सार्वजनिक मंच से सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर न्यू कानपुर यूथ क्लब के अध्यक्ष आमिर सिद्दीकी ने कहा कि संजीव दीक्षित जैसे व्यक्ति, जो बिना किसी स्वार्थ के हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, उनका सम्मान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं क्लब के महामंत्री विक्रम पांडे ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी, कन्नौज सहित विभिन्न जनपदों में अपनी सकारात्मक छवि, तेजतर्रार कार्यशैली और जनसेवा के लिए संजीव दीक्षित सर्वविदित हैं, उनका कार्य वास्तव में काबिले-तारीफ है।
सम्मान समारोह के दौरान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन एवं महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल, अखिल भारतीय कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी व उपाध्यक्ष आशु शर्मा, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता व नगर महामंत्री सचिन त्रिवेदी, अनुराग साहू, कानपुर होटल, गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक व महामंत्री राजकुमार भगक्तानी, कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल उत्तम व महामंत्री मोनू पांडे, फीटा संगठन से उमंग अग्रवाल व अभिनव तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने संजीव दीक्षित को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे कर्मठ और सेवाभावी व्यक्तित्वों का सम्मान न केवल समाज में सकारात्मक संदेश देता है, बल्कि युवाओं को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करता है।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















