कानपुर, 27 दिसंबर । शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगने वाले एक संगठित गिरोह के 8 आरोपियों को साइबर क्राइम थाना, कानपुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से करोड़ों रुपये की ठगी की थी।
ऐसे काम करता था गिरोह: आरोपी ‘LAUNCH CLUB H49’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को जोड़ते थे और खुद को सेबी-पंजीकृत कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे। उन्होंने ‘Ventura Globle’ नामक एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया। पहले थोड़ा मुनाफा दिखाकर और पैसे निकलवाकर विश्वास जीता गया, फिर ज्यादा निवेश के लिए दबाव बनाया गया। बाद में इनसाइडर ट्रेडिंग का बहाना बनाकर अतिरिक्त राशि की मांग की गई, जिससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर होते थे पैसे: जांच में पता चला कि ठगी के पैसे विभिन्न बैंक खातों से यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर किए जाते थे। पुलिस ने एक वॉलेट को फ्रीज कर लगभग 7 लाख रुपये मूल्य की यूएसडीटी जब्त की और करीब 1 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगाया।
गिरफ्तार आरोपी: सलमान, अश्वीन, शिवकुमार, निखिल, अभय मिश्रा, योगेंद्र सिंह, आलोक कुमार और शिवम पटेल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डिजिटल दस्तावेज और कार सहित साक्ष्य बरामद किए हैं।
पुलिस की आम जनमानस से अपील: पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि व्हाट्सएप ग्रुप, अनजान लिंक और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए अधिक मुनाफे के लालच में न आएं। किसी भी निवेश से पहले सेबी की आधिकारिक वेबसाइट से सत्यापन जरूर करें।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















