अपने लिए तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है उसका अपना ही आनंद होता है ऐसी ही सोच रखने वाले समाज सेवी डा एहमद हसन है।
एक्लक मिशन द्वारा संस्था के संस्थापक व अलीग टेनरी फाउंडेशन (अपनी रोटी)के चीफ वालेंटियर डॉ सोहेब अहसन साहब ने गरीब बेसहारा जरूरतमंदों तथा मजदूरों को पहले से बांटे गए लगभग 800 टोकन से इस कड़ाके की ठंड में आज रविवार को निःशुल्क रजाईयां बांटने का कार्य किया। डॉ अहसन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों से हजारों हजार रजाई उन गरीब परिवारों को निशुल्क बांटी जाती रही है इस से अतिरिक्त पिछले वर्षों से निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी डॉ काशिफ महताब आई स्पेशलिस्ट द्वारा कराया जा रहा है।
2022 में महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा अपनी रोटी के उद्घाटन के दिन से प्रत्येक दिन 5 रुपए में गरीब मजदूरों एवं जरूरतमंदों का दोपहर में 1 बजे भरपेट खाना निरंतर दिया जा रहा है। जिस की एक ब्रांच अशरफाबाद मस्जिद के पास जाजमऊ में भी अपनी रोटी के कैंप लगा कर दिया जा रहा है व जाजमऊ कानपुर के आस पास के स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग भी बांटे जाते रहे है तथा डाक्टर साहब ने आज के रजाई वितरण कार्यक्रम के बाद अभी जनवरी में भी दूसरा चरण रजाई बांटने का लक्ष्य है आज 28 दिसंबर 2025 के निःशुल्क रजाई वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब मुफ्ती आशिक इलाही नदवी साहब ने डॉ, सोहेब अहसन साहब की सराहना की तथा तमाम सम्पन्न लोगों को प्रेरणा दी की इस तरह के कार्य उन सभी को करने चाहिए जिस से गरीबों का भला हो सके तथा अंत में डॉ, अहसन साहब को गरीबों के मसीहा के नाम से संबोधित किया। अलहक़ मिशन के इस रजाई वितरण कार्यक्रम में डॉ, ओ यू सिद्दीकी साहब, फ़हद अहसन, ज़ैद अहसन, साद अहसन, अहमद अहसन, तथा संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य। प्रबंधक रहमान अंसारी अनवर हुसैन समाज सेवी जेपी शर्मा व अहमद गुफरान आदि इस महान निःशुल्क रजाई वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















