कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कार में भीषण आग लग गई। नरवल मोड़ के पास हुई इस घटना में कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह घटना रात करीब 9:30 बजे कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुई। आग लगने के बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की।
फायर ब्रिगेड जाजमऊ स्टेशन प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि उन्हें मिनी कंट्रोल से सूचना मिली थी। उनकी टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट



















