Advertisement

कच्चा चमड़ा रोड पर गाड़ी लगाकर उतारने को लेकर बजरंग दल किया हंगामा

कानपुर के थाना जाजमऊ के दुर्गा मंदिर के सामने ट्रक से कच्चा चमड़ा छोटे वाहन से बुढ़ियाघाट स्थित अनीश नफीस टेनरी भेजा जा रहा था। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुचकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया, साथ ही ट्रक जब्त करके कुलगांव स्थित यार्ड में खड़ा करवा दिया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के सहयोजक आनंद शर्मा ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि दुर्गा मंदिर के सामने ट्रक लगवाकर चमड़ा उतरवाया जाता है। जिससे चमड़े का बदबूदार पानी सड़क पर बहता रहता है वहां से निकलना दूभर रहता है। गंदे पानी से मंदिर अपवित्र होती है। जिसको लेकर विरोध किया गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही जाजमऊ पुलिस ने ट्रक समेत माल जब्त कर लिया। ट्रक को कुलगांव स्थित डंपिंग यार्ड में खड़ा करवा दिया है।

चालक बिट्टू शर्मा ने बताया कि चमड़ा हरियाणा से कानपुर के जाजमऊ लेकर आया था। जिस टेनरी में माल उतरना था वहां बड़े वाहन नहीं जा सकते। जिसके चलते सड़क किनारे ट्रक लगाकर छोटे वाहन से टेनरी चमड़ा भेजा जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग आकर विरोध करने करने लगे। जब चालक ने ट्रक हटाने की बात कही तो उन लोगों ने जाने नहीं दिया। चालक के अनुसार चमड़े की कीमत अनुमानित 5 लाख है।

टेनरी संचालंक नफीस ने बताया कि लेदर एसोशिएसन से बातचीत की गई है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से मिलकर की जाएगी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh