तीसरी पातशाही गुरू अमरदास जी का प्रकाशोत्सव किदवई नगर स्थित गुरूद्वारे में श्रद्धा भाव से मनाया गया इस दौरान गुरूद्वारा बाबा नाम देव में हजूरी रागी भाई रविन्दर सिंह,भाई हरदिप सिंह ने दुख रोग संताप उतरै सुणी सच्ची बाणी सुनाकर संगत को निहाल किया। उन्होंने बताया कि गुरु अमर दास जी 60 साल की उम्र से 72 वर्ष की उम्र में अपने विशेष उपदेश सेवा से श्री गुरु अंगद देव जी द्वारा तीसरे गुरु स्थापित किए गए करोना काल में लगे हुए। डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, शासन, प्रशासन, तन-मन-धन से सेवा करने वालो के लिए अरदास की गई। जरूरतमंदो को खाना वितरित करने वाले कोरोना काल में कोरोना योद्धाओ को सरदार नीतू सिंह ने परमजीत सिंह, अमन सरदार एडवोकेट, महेश सोनी,हरविन्दर, हैप्पी अरोड़ा, सनी कुमार, सनी गुलाटी, गगन सोनी, हन्न्नी भाटिया, अवतार, हरविन्दर सिंह, विनय कुमार को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित


















