कोरोना के सेकेण्ड वेब में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की मौतों का आकंड़ा रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकारी मदद के साथ-साथ समाजसेवी भी इस मुहीम में शामिल होने लगे है। इसी कड़ी में कोविड वारियर्स सपोर्टिंग इंडिया प्रखर अवस्थी चैरिटेबल ट्रस्ट प्रोविंसियल इंडस्ट्रीज एसोसियशन पार्श्वनाथ चैरिटेबल सेंटर व रोटरी क्लब द्वारा 12 बाइपेप मशीन 12 इमरजेंसी सर्जिकल ट्राली व 12 फ़ूड ट्राली पीपी किट मेडिकल कालेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय को सौपा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने संस्था के लोगो की काफी सराहना करी। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि पीआईए एसोसियशन द्धारा मेडिकल उपकरणों को सौपा गया है। इस पुनीत कार्य में सहभागिता देने पर मुझे गर्व हो रहा है। पीआईए ने 25 लाख के मेडिकल उपकरण मेडिकल कालेज को दिया है। इसलिए वे बधाई के पात्र है। पीआईए लगातार इस कोरोना काल में अपनी सहभागिता देता आ रहा है। पीआईए के अध्यक्ष ब्रजेश अवस्थी ने इस पुनीत अवसर पर हर्ष के साथ बताया कि विदिशा साबुन बनाने वाले कमल कटेरिया जा का हमेशा से योगदान रहा है। उन्होंने गरीबों के खाने का इंतजाम किया है।


















