कानपुर, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा आज बिधनू ब्लॉक के बाजपुर गांव में 120 लोगों को करोना के प्राथमिक इलाज की दवाइयां तथा सैनिटाइजर साबुन ,कॉटन मास्क बांटे गए! फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने कहा कि गांव के लोगों को करोना महामारी के बारे मे अवगत कराया। बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है,लेकिन सावधानी की जरूरत है।
महासचिव माला सिंह ने महिलाओं और बच्चों को साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने के जरूरत है।सचिव संध्या दीक्षित कहा कि करोनासे बचने के सभी उपाय बताएं विशेष रुप से बच्चों को भी जागरूक किया गया।फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य सुरभि द्विवेदी, शिव देवी अग्रहरी (सीमा) ,विनीता अग्रवाल दीप्ति शर्मा तथा फाउंडेशन के संरक्षक गिरिराज अग्रवाल रामगोपाल तुलसियान ओम प्रकाश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।


















