Advertisement

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2021 के अवसर पर ली जाने वाली तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ

 

कानपुर, योग गुरु ने कहा कि मैं ईश्वर को साक्षी मानकर यह शपथ लेता/लेती हूं कि सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे तंबाकू हटाओ- कोरोना मिटाओ -बेटी बचाओ- हरियाली लाओ अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए स्मोक फ्री स्मार्ट् कानपुर सिटी अभियान में सकारात्मक ऊर्जा से शामिल होता/होती हूं मैं शपथ लेकर वचन देता /देती हूं कि मैं स्वयं कभी जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करूंगा /करूंगी तथा इस पुनीत संकल्प को समाज के उन समस्त क्षेत्रों में प्रचारित करके इस सामाजिक बुराई को जड़ से उन्मूलन करने हेतु हर संभव प्रयासरत रहूंगा /रहूंगी,सभी धार्मिक चिंतकों का मत है कि नशा तंबाकू से उत्पादित वस्तुऐ एक सामाजिक अभिशाप है जो हमारे पारिवारिक जीवन,आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय चरित्र का ह्रास कर रही हैं lहे परमेश्वर ! मुझे संकल्प बल प्रदान करें ताकि मैं तिरंगे की आन, बान और शान को बरकरार रखते हुए अपनी शपथ को गरिमामय तरीके से पूर्ण कर सकूं l जय हिंद,जय भारत

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh