नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष और लगातार 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन के तहत सेवा दिवस मनाते हुए छावनी विधानसभा कि कई सेवा बस्तियों में जाकर कैंप लगाकर एवं घर-घर जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर, काढ़ा, दवाई, इम्यूनिटी बूस्टर, कोरोना किट, आदि सामग्रियों का वितरण करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई और सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के द्वारा कमजोर आय वर्ग को दिए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी दी। मुख्य रूप से उपस्थित रघुनंदन सिंह भदौरिया, पार्षद अशोक पाल, पार्षद हरिशंकर गुप्ता, अर्जुन बेरिया, मनोज पंत, मंडल महामंत्री संदीप सिंह अजय साहू, सिखा डे, शोभा भट्टाचार्य, सुनील श्रीवास्तव, हिमांशू भदौरिया, अमित कोरी, धर्मेंद्र गुप्ता, नीरज दुबे, ओम प्रकाश, एडवोकेट रजनीश गर्ग एवं पिंकू चतुर्वेदी आदि रहे।
बस्तियों में कैंप लगाकर, घर-घर जाकर जरूरतमंदों को बाटी कोरोना किट


















