Advertisement

कोरोना काल में मदद बनी महिला हनुमान व उसकी सेना

 

कानपुर की दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की सचिव मनप्रीत कौर ने अपनी टीम बनाकर इस कोविड दौरान ऐसे अद्भुत कार्य किए हैं जिसे सोच पाना भी मुश्किल है। घाट पर कोविड के शवों को दाह करने वालों को खाना पहुंचाने से लेकर जहां इस समय कोई रिश्तेदार, पड़ोसी के लिए मदद करना असंभव है वही दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम पेशेंट के घर जाकर इंजेक्शन लगाने से लेकर घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, खाना, ब्लड टेस्ट करवाना 24 घंटे सेवा भाव में लगी रही। एक फोन कॉल के माध्यम से बिना जान पहचान के मदद की गुहार पर पहुंच जाती यह हनुमान की टीम ।भारत ही नहीं विदेश से भी लोगों ने संस्था के साथ इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मास्क, सैनिटाइजर, राशन ,दवाइयां, पीपीई किट, फूड पैकेट्स दवाइयों वह अस्पताल का बिल आदि की मदद की। संस्था द्वारा मास्क, जूस पानी ,बिस्किट बांटने का कार्य लगातार चलता रहा। संस्था के संरक्षक गुरदीप सिंह, महेंद्र कपूर ने समय-समय पर टीम का मनोबल बढ़ाया। टीम में डॉक्टर्स, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स, मेडिकल स्टोर काउंसलर्स, लैब असिस्टेंट तथा अन्य वॉलिंटियर शामिल है टीम के सदस्य अर्चना आडवाणी ,स्मृति धनधानिया, पवन ,आनंद ,विकास, आदर्श कुलदीप ,सूरज ,आशीष, राम लखन अंशु वर्मा को लोगों की प्रशंसा से लेकर खूब दुआएं भी मिली।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh