अग्निशमन विभाग द्वारा कुशल फूड्स प्रा लि विसायकपुर में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल आयोजित की गई शिविर का शुभारम्भ डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता व अर्पित गुप्ता ने किया प्रशिक्षण एक्सपर्ट के रूप में अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार तथा आपदा प्रबंधन कानपुर के मुख्य प्रशिक्षक,लखन शुक्ला ने बताया ड्रिल के दौरान काल्पनिक गैस की आग का वास्तविक फायर फाइटिंग किया गया। जिसमे कम्पनी की फायर सेफ्टी टीम रेस्कू टीम प्राथमिक उपचार टीम व साइड सेफ्टी टीम ने अपना प्रदर्शन किया लखन शुक्ल ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ल ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है साफ सफाई का सुरक्षा से गहरा सम्बन्ध है आग को बुझाने की दृस्टि से 5 भागो में बाटा गया है पांचो प्रकार की आग के बारे में बताते हुए फायर सिलेंडर फायर पम्प बिदींग ऑपरेटर्स फायर हाइडेंट मॉनिटर आदि के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर अर्पित गुप्ता प्रमोद गुप्ता संजीव सिंह शैलेन्द्र सिंह एम के शुक्ला कम्पनी के कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















