Advertisement

महंगाई के विरोध में कांग्रेसी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया

कानपुर, महिला कांग्रेस दक्षिण की जिलाध्यक्ष शबनम आदिल के नेतृत्व में बड़े चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिला अध्यक्ष शबनम आदिल ने कहा कि महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है महंगाई बढ़ जाने से घरों में लड़ाइयां हो रही घर का स्वामी व्यापार चौपट होने से रुपए नहीं जुटा पाता है ऊपर से बढ़ती हुई महंगाई जिसने घर का चूल्हा चौका औंधा के रख दिया है! इस देश को कृषि प्रधान देश कहते हैं और यही पर सरसो का तेल पर्याप्त मात्रा में होता है पर यह भी पेट्रोल की कीमत से दूनी कीमत यानी 100 रुपये का दूना 200 रुपया पार कर चुका है इस मौके पर कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी पूर्व विधायक सजीव दरियावादी, पवन गुप्ता, अवनीश सलूजा, दिनेश महाराज, रीता कठेरिया, छत्रीय आजाद, आसमा बेगम, महपारा बेगम, पूनम सचान, सैफी खान, मंजू मिश्रा, रानी कठेरिया, हसीना बेगम सावित्री पासवान, मिसवा बेगम, आदि महिलाएं

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh