Advertisement

अब्दुल कय्यूम व वीर अब्दुल हमीद जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया

कानपुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक अब्दुल कय्यूम अंसारी के 116वां जन्मदिन व वीर अब्दुल हमीद के 88वां जन्मदिन के अवसर पर चमनगंज में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता व मुस्लिम समाज को शिक्षा के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड ने अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको खिराज ए अकीदत पेश की वक्ताओं ने विचार संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब्दुल कय्यूम अंसारी देशभक्त, साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, देश का विभाजन करने वाले जिन्ना के प्रबल विरोधी थे वो मुस्लिम लीडर होने के बावजूद मुस्लिम लीग के खिलाफ खड़े हुए देश की एकता अखंडता मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध थे। अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत के अमर सपूत थे देश की एकता अखंडता और समाज की प्रगति के लिए हमेशा चिंतित थे पसमांदा समाज के लिए उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए उन्हे फक्र ए कौम, बाबा ए कौम की उपाधि से नवाज़ा गया। देश के प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की स्थापना में उनकी अतुलनीय भूमिका रही। भारत के सर्वोच्च सेना सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में अपने साहस व शौर्य के बल पर जीप से पाकिस्तान के आठ अपराजेय पैटन टैंकों के परखच्चे उड़ाकर पाकिस्तान के होश ठिकाने लगा दिये थे उनके साहस और देशभक्ति प्रेरणादायक है। अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद के कार्यों से प्रेरणा लेकर ही देश व मुस्लिम समाज का उत्थान हो सकता है उसके लिए शिक्षा को मज़बूत करने के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के साथ कड़ी मेहनत करने का संदेश को फैलाना होगा। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अब्दुल कय्यूम अंसारी व वीर अब्दुल हमीद को उनके कार्यो के लिए सलाम किया संगोष्ठी का संचालन पार्षद मोहम्मद आमिर खान ने किया।
विचार गोष्ठी में इखलाक अहमद डेविड, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, अंसार हुसैन अंसारी, रिज़वान अंसारी, इसरार अहमद, आदिल सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, नौशाद अहमद, महफूज़ अंसारी, लवकेश, अमित गुप्ता, मोहम्मद ज़ुबैर, तरुन, मोहम्मद इस्माईल, शानू खान, मोईन खान, मोहम्मद रेहान, शादाब अहमद, मोनू खान, मेराज अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh