कानपुर नगर- गुरूवार को पनकी के महामंडलेश्वर महंत कृष्णदास जी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पनकी के हनुमान मन्दिर के छोटे महंत जितेन्द्र दास निरंतर दान पात्र से पैसे चोरी करते है जिसका प्रमाण मन्दिर मे लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद है और उसकी रिकॉर्डिंग भी है उन्होंने बताया कि जब हमने उनके इस क्रत का विरोध किया और उनके द्वारा की जा रही चोरी की सूचना प्रशासन को लिखित दी तबसे जितेन्द्र दास हमे जान से मारने की धमकी दे रहे है और उनके पाले गये गुंडे भी हमे जान से मारने की धमकी दे रहे है उन्होंने कहा की यदि मेरी हत्या होती है तो उसके समस्त जिम्मेदार जितेंद्र दास होगे
संवाददाता सुमित कुमार


















