कानपुर नगर – गुरूवार को स्वरूप नगर स्थित वेदान्त हास्पिटल की महिलाओं व बच्चों की डाक्टर जया त्रिवेदी ने डाक्टर डे पर देश के सभी सम्मानित डाक्टरों को डाक्टर डे की बधाई दी उन्होंने देश की जनता राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वह सभी लोग डाक्टर को भगवान की उपाधि न दे केवल उनका सम्मान करे डाक्टर भी एक इनशान ही है लेकिन यह समाज डाक्टरों पर हमले करती है उनहे अपशब्द कहती है उन्होंने देश की जनता से अपील की वह लोग डाक्टर को सम्मान दे उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोरोना पर लोग लापरवाही करते रहे तो जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आयेगी और वह दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक होगी इसलिए उन्होंने देश की जनता से निवेदन किया कि वह लोग मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करे तथा उचित दूरी बनाए रखे बिना काम बाहर न निकले



















