डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड एकाउण्टेंटस डे के अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन व रोटरी क्लब न्यू कानपुर व कानपुर हार्ट इंस्टीटयूट एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 16/111 माल रोड, कानपुर के सहयोग द्वारा डाक्टरों व चार्टर्ड एकाउण्टेंटस का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद हास्पिटल व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कोरोना काल की विषम स्थितियों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाओं में बेहतर योगदान के लिये सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त किया तथा वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में चार्टर्ड एकाउण्टेंटस के उल्लेखनीय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रो० श्री दीपक सिंह अग्रहरी ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना महामारी में हमने साढ़े सात सौ से अधिक डॉक्टर्स खोये है उन्हें डॉक्टर्स डे पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में डा० बी.सी. रस्तोगी, डा० अमित कुमार डा० आर. के. वर्मा डा० वी.के. कपूर, डा० नेहा सिंह, डा० प्रतिभा अग्रवाल सहित तीस से अधिक सीनियर चिकित्सकों व पाँच से अधिक चार्टर्ड एकाउण्टेंटस का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोम चंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र रिषी जी, रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन के अध्यक्ष व सचिव क्रमशः रो० श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, रो० श्री अमित अग्रवाल रोटरी क्लब न्यू कानपुर के अध्यक्ष व सचिव क्रमशः रो० राधा गुप्ता, रो० रोनाली गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक रो० श्री दीपक सिंह अग्रहरी हास्पिटल के निदेशक श्री विकास सिंह अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता सुमित कुमार


















