Advertisement

चौबेपुर राइस मील के मालिक विनय शुक्ला राइस मील के पुनः निरविरोद प्रदेश महामंत्री चुने गए

कानपुर नगर- बुधवार को उत्तर प्रदेश राईस मिल्स एसोसिएशन के हरदोई मे हुये चुनाव मे विनय शुक्ला पुनः निरविरोद प्रदेश महामंत्री चुने गये विनय शुक्ला लगभग 6 वर्षों से इसी पद पर निर्वाचन हो रहे है उन्होंने जब से यह पदभार ग्रहण किया है तब से वह पूरे प्रदेश के राईस मीलरो की माँग को सरकार के समक्ष रख कर अपनी माँगे पूरी कराते है पुनः महामंत्री बनने पर उन्हें प्रदेश भर से बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है

संवाददाता सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh