आज रोटरी नए सत्र की शुरुआत हुई तथा अध्यक्ष का कार्यभार प्रीति अवस्थी ने संभाला। क्लब अध्यक्ष डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने प्रीति अवस्थी को क्लब का कॉलर भेंट कर क्लब का कार्यभार सौंपा। सचिव का कार्य सुरेन्द्र सिंह राठौर ने संभाला। आज डॉक्टर व चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में क्लब द्वारा प्रसिद्ध एवं समाजसेवी डॉक्टरों एवं चार्टर अकॉउंटेंट को भी सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में डॉ जे पी सिंह, डॉ रीमा पाल डॉ ऐ पी मिश्रा, डॉ जे एन द्विवेदी एवं डॉ राजन ग़ांधी चार्टर अकाउंटेंट में दीपक लड्डा एवं सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, अंकुर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सचिब डॉ भक्ति विजय शुक्ला, अध्यक्ष रो प्रीति अवस्थी क्लब सचिब सुरेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष विनय खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष अरविंद अवस्थी आदि थे।


















