Advertisement

पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक निस्तारण स्थल पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थानांतरित हो- रवीन्द्र शर्मा

कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर असीम अरुण को ज्ञापन देकर कमिश्नरेट अन्तर्गत न्यायिक प्रकरणों के निस्तारण स्थलों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थानांतरित किए जाने की मांग की।
आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण कमिश्नरेट पुलिस के आयुक्त कार्यालय कमांड ऑफिस पर पहुंचे जहां पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामाश्रय त्रिपाठी ने कहा कि कमिश्नरेट में न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण स्थल वादकारियों के निवास और कचहरी से काफी दूरी पर होना वादकारियों का शोषण है और जो न्याय चला जनता के द्वार सिद्धांत के विपरीत है।संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यायिक निस्तारण स्थल भिन्न भिन्न स्थानों पर स्थापित है जहां तारीखों पर जाने आने और अपना अपना पक्ष रखे जाने हेतु अपने अधिवक्ता को ले जाने में वादकारियो को अत्यधिक व्यय करना पड़ रहा है जो कि उनका आर्थिक शोषण है तारीखों पर लंबी दूरी तय करने से शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी है जोकि वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के प्रतिकूल है हमारी मांग है कि जनहित में पुलिस कमिश्नरेट के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थापित न्यायिक निस्तारण स्थलों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (जहां पर डीएम एडीएम आदि बैठते थे) में स्थानांतरित कर जन सामान्य को राहत प्रदान करें ।
कमिश्नरेट पुलिस के आयुक्त असीम अरुण ने ज्ञापन प्राप्त किया । शीघ्र ही जनहित में निर्णय लिया जाएगा।
प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन देवेंद्र डंग सचिव किटबा एस के सचान दानिश कुरैशी टीनू शुक्ला मो तौहीद समीर शुक्ला विजय कुमार शंभू मिश्रा डी एन द्विवेदी मो इम्तियाज शिवम् अरोड़ा अंकुर गोयल संजीव कपूर मोहित शुक्ला आनन्द गौतम राकेश सिद्धार्थ शहीद जमाल के के यादव आदि रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh